पुराने शहर में आधार कार्ड बनवाने में आ रही दिक्कतों की लेकर आला हजरत ट्रस्ट ने दिया ज्ञापन।
पुराने शहर में आधार कार्ड बनवाने में आ रही दिक्कतों की लेकर आला हजरत ट्रस्ट ने दिया ज्ञापन।
बरेली। आला हजरत ट्रस्ट के कार्यकर्ताओं ने अध्यक्ष चंगेज़ खान के नेतृव में जिला अधिकारी को ज्ञापन दिया और बताया की पुराना शहर इलाके में बड़ी आबादी गरीब परिवार की है और पढ़ाई लिखाई का कोई स्तर नही है रोहली टोला में डाक खाना है वहां हफ़्ते में एक बार ही फार्म का वितरण होता है और निर्धारित संख्या का हवाला देकर लोगों को निराश लौटा दिया जाता है ।पुराना शहर में आधार कार्ड बनवाने के और केंद्र खोले जाने की मांग की है।