अल अंसार मूवमेंट ऑफ इंडिया संस्था ने फखरे ए अंसार अवार्ड से प्रतिभाओं को नवाज़ा !
शाहिदा अंजुम को नवाज़ा अमेरिका की बोइंग कंपनी में वैज्ञानिक के पद पर कार्यरत ।
बरेली के गुल पैलेस में अल अंसार मूवमेंट ऑफ इंडिया संस्था के अध्यक्ष ताजुद्दीन अंसारी के नेतृत्व में प्रतिभा सम्मान आयोजन किया गया जिसमें बरेली और पीलीभीत के प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया संस्था के अध्यक्ष ताजुद्दीन अंसारी और इस्लाम साबिर ने एक फखरे अंसार अवॉर्ड हाफिज मोहम्मद हनीफ उद्दीनअंसारी को दिया गया जो लगातार 56 साल से एक ही जगह कुरान की तिलावत कर रहे हैं दूसरा वार्ड नवाबगंज की शाहिदा अंजुम को दिया गया जो अमेरिका की बोइंग कंपनी में वैज्ञानिक के पद पर कार्यरत हैं उन्होंने कहा कि हमारी संस्था प्रतिभाशाली छात्र छात्राओं को खोज कर उनकी हौसला अफजाई करेगी और उन्हें सम्मानित करेगी हम चाहते हैं कि समाज में बच्चे आगे आए और नाम रोशन करें।इसअवसर पर खुर्शीद अंसारी,रिफाकत अली अंसारी, हाजी रशीद अंसारी,हजी खालिद अंसारी,हाजी कुतुबुद्दीन अंसारी, मुफ्ती इरशाद अंसारी, मुफ्ती ज़ाकिर अंसारी,आदि लोगों को संस्था के अध्यक्ष ने शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया।