अखिलेश का यूथ जितायेगा बूथ -अताउर्रहमान
बरेली,महानगर समाजवादी पार्टी ने आज मैरिज इन शादी हाल,दीवान खाना चौराहा,शाहबाद में 124 शहर विधान सभा क्षेत्र का बूथ स्तरीय सम्मेलन आयोजित किया गया l सम्मेलन की अध्यक्षता महानगर अध्यक्ष श्री कदीर अहमद ने की तथा मुख्य अतिथि राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री अताउर रहमान जी रहे l कार्यक्रम के आयोजक सभासद अब्दुल कयूम खां मुन्ना थे ! संचालन महासचिव पंडित दीपक शर्मा ने किया l
सम्मेलन को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री अताउर रहमान ने कहा कि आदरणीय अखिलेश यादव जी का यूथ अगर सचेत हो गया तो जीतेगा हर बूथ l श्री रहमान ने कहा अगर अखिलेश यादव को अगर मजबूत करना है पार्टी को अगर मजबूत करना चहाते हो तो अपना बूथ मजबूत करना होगा बूथ पर अपने लोगों को मजबूत करना होगा l श्री रहमान ने कहा कि आज देश को ज़रूरत विकास की सोच रखने वाले नेता की है लेकिन देश आज झूठों के हाथों में चला गया है और विकास का पहिया रुक गया है आज इस सरकार की गलत नियत के कारण भाई को भाई अपना दुश्मन समझ रहा है आज देश की गंगा जमुनी रिबयात को खत्म करने की साज़िशें रची जा रहीं हैं जिसको हमारा बूथ का कार्यकर्ता ही विफल कर सकता है l जिलाध्यक्ष श्री शुभलेश यादव ने कहा कि पूरे ज़िले और महानगर के कार्यकर्ताओं ने पिछले 7 अक्तूबर को जिस तरह से पुनरीक्षण अभियान में जुटकर सक्रिय भूमिका निभाई उसके लिये आप बधाई के पात्र हैं और अब 14 और 28 अक्तूबर को अपने अपने बूथो पर वोट और बनवा देना और हर बूथ पर अपनी ताकत को और मजबूत कर लेना l श्री कदीर अहमद ने कहा कि आज तक इन दोनों विधानसभाओं में पार्टी को हार का सामना करना पड़ता है लेकिन इस मजबूत टीम के साथ निश्चित ही हम लोकसभा में दोनों ही विधानसभा जीतने का काम करेंगे उन्होने कहा आज हमने नगर निगम चुनावों में उन जगहों से सम्मान जनक वोट लेने में कामयाबी हासिल की जहां हम कुछ ही वोट ले पाते थे उन्होनें कहा कि गुलाब नगर,जकाती मोहल्ला जैसे क्षेत्रों में हम बहुत थोड़े अंतर से चुनाब हारें हमने हर बूथ और वार्ड में काम किया है जिसका परिणाम हमें लोकसभा में देखेने को मिलेगा l पूर्व विधायक श्री सुलतान बेग ने भाजपा को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि देश को नोट बंदी की में झुलसा कर मोदी जी ने किसका भला किया यह आप लोग जानते हो उन्होंने कहा अकेले बरेली के अंदर ही एक दर्जन से अधिक दाल मिले बंद हो गई वहाँ काम करने वाले लोगों की क्या हालत है किसी को नहीं पता गैस के दाम आसमान छू रहे हैं तेल के दाम रोज़ बढ़ रहें हैं l इसलिए अगर इस सबसे निजात पानी है तो बूथ पर मजबूत समाजवादी टीम बनानी होगी l ज़िला महासचिव प्रमोद बिष्ठ ने कहा कि उत्तर प्रदेश की जनता अब मोदी और योगी की नियत को पहचान गई है अब इनकी चिकनी चुपड़े खोखले भाषणों में नहीं आयेगी l आयोजक सभासद अव्दुल कयूम खां मुन्ना ने कहा लोग चुनाब का इंतेज़ार कर रहे हैं पहले लोग यह नारा लगाते थे मोदी जी आयेंगे अच्छे दिन लायेंगे आज जनता हर गली गली में कह रहीं है अच्छे दिन आने वाले हैं मोदी जी जानें वाले हैं l सम्मेलन का संचालन महासचिव पंडित दीपक शर्मा ने किया l इस अवसर पर ज़िला उपाध्यक्ष एवं प्रवक्ता दिनेश यादव, उपाध्यक्ष शमीम अहमद, इंजी अयूब हसन, ज़िला उपाध्यक्ष सतेन्द्र यादव,शिव चरण कश्यप, शहर विधान सभा अध्यक्ष मुकेश पांडे, कैंट विधान सभा अध्यक्ष सभासद राजेश अग्रवाल, हाजी शरीफ खां, डॉक्टर अनीस बेग ने भी संबोधित किया l कार्यक्रम में शरफराज़ वली खां, सचिव मोहित सक्सेना, सचिव हसीब खान, सचिव गिरीश कश्यप,सचिव राजीव यादव, युवजन सभा अध्यक्ष अहमद खान, यूथ ब्रिगेड के अध्यक्ष फहीम हैदर, छात्र सभा अध्यक्ष फ़ैज़ मोहम्मद, सभासद उस्मान अलवि, सभासद आशिक हुसैन, सभासद रईस मियाँ अब्बासी,सभासद इकबाल बिल्डर, सभासद पति सचिव डाल चंद वाल्मीकि, सभासद नरेश पटेल, सभासद बाबू भाई, सभासद पति मो. युसुफ सभासद पति आरिफ कुरैशी, सभासद मो. यामीन, अनुज आनंद, सभासद अकील गुड्ड, सभासद सैय्यद अख्लाक अली अली, सभासद अलीम सुलतानी, जफर अल्बी, चिकित्सा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष डॉक्टर अमित सक्सेना,भारत भूषण यादव, निशा शर्मा, पल्व्वि सक्सेना, युवजन सभा ज़िला अध्यक्ष वैभव गंगवार, छात्र सभा जिलाध्यक्ष हिरदेश यादव, लोहिया वाहिनी जिलाध्यक्ष मोह्सीन खान, यूथ ब्रिगेड के जिलाध्यक्ष मोहित भर्द्वाज, शिव कुमार प्रजापति, नवल मौर्य, जय प्रकाश भास्कर, जंगी सिंह गुर्जर, छत्र पाल यदुवन्सी, महेश यादव, बाबर अली चांद, अमर पाल सिंह, नफील अंसारी, नदीम खान,सभासद पति अव्दुल सलीम, सरदार सुरेंद्र भाटीया, राजीव गुप्ता, नीरज गुप्ता,रचित गुप्ता,सुनील गुप्ता, कुलदीप यादव, आज़म खान, आमिर उल्ला, सभासद पति चंद्र प्रकाश गुप्ता, जैनव फातीमा, इकबाल अंसारी, शीराज अनवर शेरु आदि प्रमुख रूप नेतागण मौजूद रहें – दिनेश यादव, महानगर उपाध्यक्ष / प्रवक्ता