अखिल भारतीय किसान महा सभा करेगी 2-नवंबर को भूख हड़ताल !
अखिल भारतीय किसान महा सभा के कार्यकर्ताओं ने हरी नंदन सिंह पटेल के नेतृत्व में ज़िला अधिकारी को ज्ञापन दिया और और चेतावनी दी कि यदि उनकी मांगों पर विचार नहीं किया गया तो २-नवंबर से धरना प्रदर्शन करेंगे।
मालूम हो की बड़ा बाई पास के निर्माण के लिए कुमरहा गांव की ज़मीन प्रशासन ने अधिग्रहीत की थी लेकिन ५साल पूरे होने पर भी ६००परिवारों को मुआवज़ा नहीं मिला और परिवारों के आगे रोज़ी रोटी की समस्या खड़ी हो गई है ! किसान मुआवज़े के लिए दर दर भटक रहे है।उन्होंने ज्ञापन देकर मांग की अक्टूबर माह में रेट संबंधी बैठक कर मामले को निपटाने की मांग की है और यदि मांगे नहीं मानी गईं तो २-नवंबर से सभी किसान ज़मीन और मुआवज़े की खातिर धरना प्रदर्शन करेंगे ! मुआवज़े के लिए प्राण भी त्यांगने को तैयार है। ज्ञापन देने वालों में सुखपाल सिंह,नंदन सिंह,सुंदर लाल,भीम सेन आदि किसान उपस्थिति होकर कलेक्ट्रेट पहुंचे।