अखिल भारतीय किसान महासभा ने सुशील मोदी और स्टेट बैंक के प्रबंधक का फूंका पुतला
जमुई-चकाई:-किसानों को केसीसी ऋण नही दिये जाने को लेकर अखिल भारतीय किसान महासभा के आक्रोशित किसानों ने गुरुवार को बिहार के वित्त मंत्री सुशील कुमार मोदी और स्टेट बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक शशि कुमार पांडेय का चकाई चौक पर पुतला दहन किया गया।भाकपा माले के द्वारा केसीसी ऋण नही दिये जाने के विरोध में भाकपा माले कार्यालय से जुलुस निकालकर चकाई बाजार,पोस्ट ऑफिस रोड, थाना रोड होते हुए चकाई चौक पर पहुंचा और वहाँ सभा को संबोधित करते हुए किसान महासभा के जिला सचिव मनोज कुमार पांडेय ने कहा कि पहाड़ की तलहटियों में रहने वाले बोंगी पंचायत के किसानों को आठ माह से संघर्ष करने के बावजूद भी केसीसी ऋण नही दिया गया।
उन्होंने कहा की बिहार के वित्त मंत्री सुशील कुमार मोदी ने बिहार बैंकर्स कमिटी की बैठक के बाद कहा था कि बिहार में पचीस लाख किसानों को केम्प लगाकर केसीसी ऋण मुहैया करवाया जाएगा लेकिन अबतक चकाई प्रखंड के बोंगी पंचायत के किसानों को केसीसी ऋण के लिए आठ माह से लगातार संघर्ष करने के बावजूद आजतक इन बेसहाय किसानों को केसीसी ऋण नहीं मिला।बोंगी पंचायत के किसन द्वारा पांच मार्च 2018 से जिला में अनिश्चित कालीन धरना दिया गया था।9 मार्च को वार्ता के क्रम में एसबीआई के पदाधिकारियों ने जमुई के डीडीसी के समक्ष मार्च तक सभी किसानों को ऋण देने की बात कही गई थी। लेकिन एसबीआई के क्षेत्रीय प्रबंधक शशि कुमार पांडेय ने आवेदन का निष्पादन करना तो दूर उन्होंने चकाई स्टेट बैंक से बोंगी के किसानों का सभी आवेदन एलपीसी मुंगेर क्षेत्रीय कार्यालय मंगवा लिया जो वहाँ आजतक लंबित है।
जिला प्रशासन डीएम, डीडीसी,एसडीओ एवं चकाई बीडीओ,सीओ सभी ने मिलकर इन निरीह किसानों को आठ महीने से संघर्ष के बाद भी परेशान किये हुए हैं। यदि पन्द्रह दिनों के अंदर सभी निरीह किसानों का आवेदन निष्पादन नही किया गया तो 23 अप्रैल को मुंगेर कमिशनर कार्यालय के समक्ष धरना दिया जायेगा।मौके पर संजय राय ,इलियास हेंब्रम ,जमाल मियां, बजरंगी राय ,मैनेजर सिंह, बिंदु राणा ,सोनाराम टूडू ,ब्रज किशोर राय ,माइकल हांसदा,नकुल यादव ,कुलदीप राय ,शंकर राय ,बिशुन हांसदा,एतवा हेम्ब्रम,राधे साह,सीताराम यादव, धनेश्वर यादव सहित सैकड़ों किसान उपस्थित थे।