परिंदो के दाना पानी के लिये अजमेर शरीफ़ के खादिम ने बरेली में मुहिम के जरिये चलाया जागरूकता अभियान
विश्व पक्षी दिवस की मांग को लेकर अजमेर शरीफ़ की दरगाह ख्वाजा गरीब नवाज के खादिम बरेली पहुँचे।
बरेली की खानकाहे नियाज़िया में आज अजमेर शरीफ की दरगाह ख़्वाजा गरीब नवाज के खादिम सय्यद ख़ुशतर चिश्ती ने बढ़ती गर्मी को ध्यान में रखते हुए परिंदों की सेवा के लिये 7 साल पहले इस मुहिम की शुरुआत दरगाह ख़्वाजा ग़रीब नवाज़ से की गई थी,हम सबकी ज़िम्मेदारी हैं कि बेज़ुबानो की भूख प्यास ख्याल रखें,राजिस्थान,महाराष्ट्र,मुंबई,दिल्ली,कलकत्ता सहित अब तक 23 शहरों में परिंदो के खाने पीने के लिये घरो छतों पर मिठ्ठी के प्याले व वर्तन में दाना पानी रखें ताकि गर्मी के दिनो में बेज़ुबान परिंदो को राहत मिल सकें और ये एक नेक और सवाबी काम हैं खिदमत ए ख़ल्क़ से रब खुश होता हैं। इसी वर्ष अब तक 50 हज़ार मिठ्ठी के प्याले और वर्तन परिंदो की सेवा के लिये बाँटे जा चुके हैं उन्होंने बताया कि हमारी सोसायटी सर्व धर्म एकता समिति कौमी एकता और भाईचारे के लिये काम कर रही हैं कौमी एकता की मिसाल से हज़रत ख़्वाजा गरीब नवाज़ की दरगाह सारी दुनिया में जानी व पहचानी जाती हैं।हम उत्तर प्रदेश सरकार व केंद्र सरकार से मांग करते हैं कि बरेली एयरपोर्ट से अजमेर शरीफ़ आने व जाने के लिये किशनगढ़ एयरपोर्ट के लिये फ्लाइट शुरू हो ज़िससे मुरीदों को बड़ी सहूलियत मिलेगी। खानकाहे नियाज़िया के सज्जादानशीन हज़रत अल्हाज मेंहदी मियाँ निज़ामी नियाज़ी ने भी इस नेक काम सराहना करते हुऐ लोगों से परिंदो की खिदमत के लिये छतों पर दाना पानी का इंतेज़ाम ज़रूर रखने की अपील की। खानकाहे नियाज़िया के प्रबंधक हज़रत शब्बू मियाँ नियाज़ी ने मिठ्ठी के वर्तन परिंदो की सेवा के लिये अकीदतमंदों को बाँटकर मुहिम को कामयाब बनाने की अपील की। इस मौके पर ज़ाहिद मियां कमाल मियाँ नियाज़ी, हस्सान मियाँ नियाज़ी,पाशा मियाँ निज़ामी नियाज़ी,मौलाना क़ासिम नियाज़ी,जनसेवा टीम के अध्यक्ष पम्मी खान वारसी,अफ़ज़ाल बेग,आसिम हुसैन क़ादरी,इफ़्तिख़ार कुरैशी,नफ़्फ़ चिश्ती,शरिक आदि सहित अक़ीदतमन्द मौजूद रहे।
बरेली से अमरजीत सिंह की रिपोर्ट !