अजय देवगन की पत्नी ने की शादी
बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन की पत्नी ने बिना किसी को बताए, गुपचुप तरीके से अपने रशियन बॉयफ्रेंड से शादी कर ली है । हैरानी की बात ये है कि इसकी खबर अजय देवगन को भी नहीं लगी । अरे, आप तो गहरी सोच में पड़ गए । चलिए हम आपकी इस परेशानी को सुलझा ही देते हैं …
दरअसल अजय देवगन की पत्नी काजोल ने शादी नहीं की है, बल्कि फिल्म ‘दृश्यम’ में अजय देवगन की पत्नी का रोल अदा करने वाली बॉलीवुड और साउथ फिल्मों की फेमस एक्ट्रेस श्रिया सरण ने गुपचुप तरीके से अपने रशियन बॉयफ्रेंड एंड्री कोश्चिव से शादी कर ली है। बताया जा रहा है कि यह शादी 12 मार्च को हुई और इसमें सिर्फ बॉलीवुड के दो बड़े कलाकर ही शामिल हुए थे।
बता दें कि एंड्री कोश्चिव नेशनल लेवल के टेनिस प्लेयर होने के साथ बिजनेसमैन भी हैं। श्रिया ने कभी भी अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में मीडिया को ज्यादा नहीं बताया। यहां तक शादी पर भी उन्होंने बेहद करीबी दोस्तों को ही बुलाया था। कुछ लोगों का कहना है कि ‘शबाना और मनोज भी सिर्फ इसलिए उनकी शादी में शामिल हुए थे क्योंकि वे श्रिया के पड़ोसी हैं।’
श्रिया सरण और एंड्री कोश्चिव काफी दिनों तक एक दूसरे के साथ रिलेशनशिप में रहे। इससे पहले अनुमान लगाया गया था कि श्रिया, उदयपुर में शादी कर सकती हैं, लेकिन बाद में एक्ट्रेस ने इन सब अफवाहों को खारिज कर दिया। हालांकि, श्रिया की ओर से अभी तक अपनी शादी को लेकर कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। यहां तक उन्होंने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपनी शादी की तस्वीरें अपलोड नहीं की हैं।