अचीवर्स अवार्ड से सम्मानित हुई प्रतिभाशाली बच्ची चाहत गोयल

सिरसा डबवाली रोड स्थित एक निजी एजुकेशन परिसर के प्रांगण में आयोजित अचीवर्स अवार्ड में प्रतिभाशाली नन्ही बच्ची चाहत गोयल को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।

 सेंट जेवियर स्कूल की 6वीं कक्षा की छात्रा 10वर्षीय चाहत को यह पुरस्कार उसकी सांस्कृतिक व खेल गतिविधियों में हासिल उपलब्धियों को देखते हुए दिया गया। वुमन डेडीकेशन व स्टर्लिंग एजुकेशन हब द्वारा आयोजित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री से पुरस्कृत पैरा एथलीटएकता भ्याना मुख्यातिथि के तौर पर उपस्थित हुईं जबकि अध्यक्षता समाजसेवी नरेश सेठी ने की। विशिष्ट अतिथि के तौर पर सुप्रसिद्ध चिकित्सक मनीषा मेहता व ब्रह्मकुमारी आश्रम की संचालिका बहन बिंदू उपस्थित हुईं।

सैंकड़ों महिलाओं के बीच चाहत को अचीवर्स अवार्ड बतौर प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया जिनमें हरियाणा और पंजाब से विभिन्न क्षेत्रों से संबंधित महिलाएं शामिल थीं। कार्यक्रम की शुरूआत चाहतगोयल ने अतिथियों को तिलक लगाकर व गणेश सरस्वती वंदना करके की। सम्मान से उत्साहित चाहत गोयल ने कहा कि यह उसके लिए गौरव की बात है कि उसके हुनर को लोग समझ रहे है। चाहत ने इस उपलब्धि का श्रेयअपने पिता रविंद्र गोयल, मां भारती गोयल, भाई कशिश गोयल व गुरुजनों को दिया है।

कार्यक्रम में चाहत को वूमन डेडीकेशन का ब्रांड एंबेसडर भी मनोनीत किया गया। इस मौके पर अविनाश फुटेला, प्रियवृत बंसल, कवियत्री डॉ. शील कौशिक, सुनीता रानी, ज्योति गुप्ता, किरण तनेजा, आशा विपिन मेहता, राधिकासेठी, डॉ. चांदनी मित्रा, डॉ. आरती बंसल, चाहत गोयल, समाजसेवी रणजीत टक्कर, भंवर लाल स्वामी, हिमानी भाटिया, शशि सचदेवा, ऊर्जा सचदेवा, मोटीवेशनल स्पीकर मोनिका गर्ग, सोनाली रावत, डॉ प्रज्ञा कौशिक, अचलाबंसल, कीर्ति गोयल भी मौजूद थे।

Sunit Narula – 9312944740

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: