एयरपोर्ट सिविल एन्कलेव से मण्डल के हज व उमराह यात्रियों को मिलेगी बड़ी राहत !
हज सेवा समिति के संस्थापक पम्मी खान वारसी ने बताया कि 2019 के हज यात्रियों के लिये बरेली एयरपोर्ट सिविल एन्कलेव बरेली मण्डल के नागरिकों के लिये यह बेहतर सुविधा होगी जिससे लखनऊ दिल्ली के आम पैसेंजर फ़ायदा तो मिलेगा ही वही बरेली एयरपोर्ट सिविल एन्कलेव से 2019 के हज यात्रियों के साथ उमराह पर जाने वाले लोगों को दिल्ली लखनऊ तक सफ़र करने में आसानी होगी !
अब दिल्ली या लखनऊ से फ्लाइट पकड़ने में दिक़्क़तों का सामना नहीं करना पड़ेगा,अक्सर ट्रेनों के लेट होने और रास्ते में जाम के कारण फ्लाइटे मिस हो जाती थी,दिल्ली रोड़ पर पिलखुआ में ब्रिज बन रहा हैं जिसकी वजह आए दिन जाम लग जाता हैं अब सिविल एन्कलेव शुरू होने से फ्लाइट मिस होने से भी राहत मिलेगी, वहीं खर्च और समय की भी बचत होगी,सऊदी एयरलाइंस व इंडियन एयरलाइंस की फ्लाइट जो मक्का मदीना जाती हैं उनको बरेली सिविल एन्कलेव की सेवा से दिल्ली लखनऊ एयरपोर्ट समय से पहुँचने में आसानी होती और अपनी फ्लाइट तक बगैर दिक्कत से पहुँच सकेंगे।हमने तो पहले भी माँग की थी कि बरेली से ही मक्का मदीना के लिये फ्लाइट होना चाहिये जिससे बरेली मण्डल,मुरादाबाद मण्डल,खीरी मण्डल के ही उत्तराखंड के लालकुआ,सितारगंज,काठगोदाम,नैनीताल आदि जगहो के लोगो को बड़ा फायदा मिलेगा,हम फिर से ये मांग करते हैं कि बरेली सिविल एन्कलेव शुरू होने के बाद बरेली से ही मक्का मदीने की फ्लाइटे शुरू की जाये।