बरेली एवं शाहजहांपुर में जल्द ही चलने लगेंगी वातानुकूलित सिटी बसें
बरेली : मंडलायुक्त आर. रमेश कुमार ने कहा कि नगरीय यातायात को सुगम बनाने के लिए प्रदेश सरकार उच्च स्तरीय प्रयास कर रही है, इसी क्रम में जल्द ही बरेली तथा शाहजहांपुर में वातानुकूलित इलेक्ट्रानिक सिटी बसों का संचालन शुरु हो जाएगा। उन्होंने कहा कि शाहजहांपुर में सिटी बसों का चार्जिंग स्टेशन बन कर तैयार हो गया है, बरेली का भी एक सप्ताह में तैयार हो जाएगा।
मंडलायुक्त कमिश्नरी सभागार में बरेली एवं शाहजहांपुर सिटी ट्रांसपोर्ट लिमिटेड के निदेशक मंडल की प्रथम बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। बैठक में जिलाधिकारी नितीश कुमार, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवाण, नगर आयुक्त अभिषेक आनंद, बरेली विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष जोगिंदर सिंह, शाहजहांपुर के नगर आयुक्त संतोष कुमार शर्मा, बरेली के एसपी ट्रैफिक एवं परिवहन विभाग तथा अन्य सम्बंधित विभागों के अधिकारियों के अलावा लखनऊ से ऑनलाइन नगरीय परिवहन विभाग के संयुक्त सचिव भी शामिल हुए।
बैठक में निदेशक मंडल द्वारा एजेंडे के अनुमोदन के उपरांत मंडलायुक्त ने दोनों जनपदों के रूट चार्ट पर भी चर्चा की और कहा कि सिटी बसों के संचालन के लिए रूट इस प्रकार तैयार किए जाएं कि आवागमन की सुविधा आमजन को प्रशंसा के भाव के साथ महसूस हो। उन्होंने कहा कि शहर में नगर निगम की सीमा के अंदर चलने वाली इन बसों के समय और रूट तैयार करने पर सबसे अधिक ध्यान देने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि जीपीएस सिस्टम से संचालित इन बसों को अत्याधुनिक पद्धतियों से लैस किया जाएगा ताकि यात्रियों को बस की लोकेशन मिलती रहे और उन्हें अनावश्यक रूप से स्टैंड पर प्रतीक्षा न करनी पड़े। बैठक में इस बात पर भी चर्चा हुई कि बरेली में मुद्रिका के पैटर्न पर भी सिटी बस चलाई जाएंगी ताकि शहर के इस छोर से उस छोर तक जाने के लिए अलग अलग बसें न बदलनी पड़ें।