AIMIM नेता वारिस पठान ने दिया विवादित बयान, कहा- हम 15 करोड़ हैं लेकिन 100 करोड़ पर भारी हैं
एआईएमआईएम के नेता वारिस पठान ने विवादित बयान दिया है. उन्होंने एक सभा में ये बयान दिया जिसका वीडियो सामने आया है.
इस वीडियो में वो कहते नजर आ रहे हैं कि देश में हम (मुसलमान) सिर्फ 15 करोड़ हैं लेकिन अगर हम सड़कों पर उतर आए तो देश के 100 करोड़ लोगों की बहुसंख्यक आबादी पर भारी पड़ेंगे.
वारिस पठान ने कहा कि ‘वो लोग हम पर आरोप लगाते हैं कि हमने अपनी महिलाओं को आगे रखा हुआ है. अभी तक सिर्फ शेरनियां बाहर आई हैं और तुम्हारे पहले ही पसीने निकल रहे हैं. तुम समझ सकते हो कि अगर हम सब एक साथ आगे आ गए तो क्या होगा. हम 15 करोड़ हैं लेकिन हम 100 करोड़ पर भारी हैं. ये याद रख लेना.’