09 अगस्त 18 को अपनी मांगों के समर्थन में किसान करेंगे जेल भरो आंदोलन:- भाकपा माले
समस्तीपुर:- जिले के मालगोदाम चौक स्थित जिला कार्यालय में विभिन्न ज्वलंत मुद्दों को लेकर आज भाकपा माले ने स्थाई समिति की बैठक की। वहीँ जिला सचिव प्रो० उमेश कुमार की अध्यक्षता में आज कार्यक्रम संपन्न हुआ। मोके पर फूलबाबू सिंह, अमित कुमार, जीबछ पासवान, सुरेंद्र प्रसाद सिंह, मिथिलेश कुमार, सुखलाल यादव ने अपने-अपने विचार व्यक्त किया।
किसानों की समस्याओं को लेकर 09अगस्त2018 को मालगोदाम चौक से जुलूस निकाल कर मुख्यालय में गिरफ्तारी देकर जेल भरो आंदोलन को सफल बनाने का निर्णय लिया गया।
जिसमें बालिका गृह रेपकांड के आरोपियों को बचाने के लिए चर्चित मंत्री द्वारा 15 अगस्त को झंडोत्तोलन करने के खिलाफ 14 अगस्त 2018 को स्टेडियम गोलंबर से आइसा-इनौस द्वारा विरोध जुलूस निकालेगा। वहीँ 27 सितंबर 2018 को पटना गाँधी मैदान में भाजपा भगाओ- लोकतंत्र बचाओ रैली की तैयारी तेज करने समेत अन्य आंदोलनात्मक निर्णय लिए गया।
पूसा के क्वारी में माले कार्यकर्ताओं पर हमला की निंदा करते हुए आरोपी-पुलिस गठजोड़ के खिलाफ 18 सितंबर को क्वारी (पूसा) चलो के तहत शहीद खुदीराम बोस स्मारक स्थल से जुलूस निकालकर क्वारी पंचायत भवन पर बड़ी भागीदारी वाला सभा करने, एवं 4 सितंबर को मालगोदाम चौक से जुलूस निकालकर डी०एस०पी० के समक्ष प्रदर्शन करने समेत अन्य आंदोलनात्मक निर्णय लिया गया।
रमेश शंकर झा समस्तीपुर बिहार।