अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, किसान की मौत !

थाना केंट के गांव लाल पुर क्यारा निवासी ओमवीर 40 वर्षीय पुत्र मनरूप रात को अपने साले रविन्द्र को लेने रोडवेज आये थे ! वापिस घर जाते समय अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी ! ओमवीर की घटना स्थल पर मौत हो गई !

रविन्द्र घायल हो गया ! म्रतक ओमवीर के भाई परविंदर ने बताया ओमवीर का साला हरियाणा में काम करता है ,हरियाणा से बरेली आये थे ! ओमवीर मोटरसाइकिल से लेने रोडवेज गए थे ! रविन्द्र को लेकर वापस आ रहे बरेली क्लब के पास अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी ! ओमवीर की मौत हो गई, रविन्द्र घायल हो गये ! पुलिस ने परिजनों को सूचना दी ! परिवार में कोहराम मच गया ! पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम कराया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: