अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, एक की मौत, एक घायल !

बरेली थाना आँवला के गांव तुमड़िया निवासी श्री पाल पुत्र ताराचंद और खेमकरन पुत्र ब्रजपाल दोनो चचेरे तहेरे भाई है ! खेमकरन के लड़के का जन्म हुआ था, 17 फरवरी को नामकरण था !

दोनो भाई मोटरसाइकिल से दावत के कार्ड बाटने निकले थे ! शाम को कार्ड बांटकर आँवला से घर तुमड़िया वापस जा रहे थे ! रास्ते मे सिद्ध बाबा मढ़ी के पास अज्ञात वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी ! श्रीपाल की घटना स्थल पर मौत हो गई ! खेमकरन गम्भीर रूप से घायल हो गया ! खेमकरन को निजी अस्पताल में भर्ती कराया है ! परिवार में सूचना मिलते ही कोहराम मच गया ! घटना स्थल पर पहुची पुलिस ने घायल खेमकरन और म्रतक श्री पाल को एम्बुलेंस से बरेली अस्पताल भेज दिया ! श्री पाल की  शादी को एक वर्ष हुए है और खेमकरन की शादी को दो साल हुए है ! खेमकरन का पहले बच्चे का जन्म हुआ था !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: