आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर कार का टायर फटने से सहारनपुर के गंगोह इंस्पेक्टर अरुण कुमार सिंह की मौत, एक पुलिस जवान हुआ घायल !
सहारनपुर से लखनऊ साक्ष्य के लिए लखनऊ जा रहे थे ।
सुबह साढ़े 6 बजे के आसपास हुआ था यह हादसा !
मैनपुरी के करहल इलाके में हुआ हादसा !
सहारपुर से लखनऊ जा रहे थे !
क्वांटो कार नंबर यूपी 81 एयू0551का पिछला टायर फटने से हुआ था हादसा !
अरुण कुमार सिंह इंस्पेक्टर मूलरूप से मेरठ के गंगानगर रहने वाले थे । कार को बलराम कुमार कांस्टेबल चला रहा था । नीरज कुमार कांस्टेबल और इंस्पेक्टर पीछे गाड़ी में सो रहे थे।
इंस्पेक्टर का परिवार हादसे के बाद मेरठ से सैफई पहुंच गये ।