अग्नि शमन विभाग ने फीनिक्स माल में किया आग बुझाने का मोक ड्रिल।
आग बुझाने के तरीके औऱ राहत कार्य करने के दिये टिप्स।
अग्नि सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत उत्तेरप्रदेश फायर सर्विस के स्टाफ ने फीनिक्स माल में स्टाफ को अग्निशमन प्रशिक्षण दिया गया और आग बुझाने के तरीके और राहत कार्यकरने के बारे में प्रशिक्षण दिया गया ! इस अवसर पर मॉल मैनेजर विवेक जौहरी, सिक्योरिटी मैनेजर आशिम कक्कड़ उपस्थित रहे,और फायर ब्रिगेड विभाग से उत्तम कुमार,उदय राज सिंघ आशीष सक्सेना,कृष्णा यादव आदि ने प्रशिक्षण दिया !