अग्निशमन सेवा दिवस , स्मृति दिवस मनाया पहुचे एसएसपी मुनिराज जी !
अग्नि विभाग ने 14 अप्रैल को अग्निशमन सेवा स्मृति दिवस के रूप में मनाया । यह भी बताते चले कि 14 अप्रैल 1944 को बम्बई बन्दरगाह पर फाट स्टाकन नामक विशालकाय समुद्री जहाज पर भीषण आग लग गयी थी , इस भीषण अग्निकाण्ड को बुझाते हुए , बम्बई अग्निशमन सेवा तथा बम्बई बन्दरगाह अग्निशमन सेवा के 66 अग्निशमन कर्मियों ने कर्तव्य की बलि वेदी पर अपने प्राण न्यौछावर कर दिये थे ।
इस अविस्मर्णीय दुर्घटना को दिवगंत अग्निशमन कर्मियों को श्रद्धाजंलि अर्पित करने बरेली एस एस पी और एस पी सिटी ने पुष्प गुच्छ चढ़ा कर श्रधांजलि दी वही एस एस पी बरेली ने कहा कि ” आग बुझाने से बहतर , आग की रोकथाम करना और कहा कि आग की रोकने के लिए फायर वीक का भी आयोजन किया जाएगा।