परमेश्वर राय की हत्या के विरोध में आज कैंडल मार्च, साथ ही पुलिस के खिलाफ हाय-हाय के लगे नारे
परमेश्वर राय ने लगभग 100 की संख्या में अपने दुकानदार भाइयो के साथ अपने दुकान से लेकर दिघा थाने तक कैंडल मार्च निकाला और दीघा प्रशासन का हाय हाय नारा लगया गया दिखा थाने के सब इंस्पेक्टर राजु कुमार के खिलाफ लोगों ने जमकर नारेबाजी की वही मृतक के बेटे परमेश्वर यादव ने कहा कि हम लोगों ने आज मिलकर कैंडल मार्च इसलिए निकाला है कि हम लोग जब भी अपनी बात अपने न्याय के लिए इस थाने पर आते हैं तब यहां से हम लोगों को दुत्कार कर भगा दिया जाता है ।
आज यह कैंडल मार्च हम लोगों ने अपने पिताजी की आत्मा की शांति के लिए रखी है वही परमेश्वर यादव ने साफ कहा कि मैं एक व्यवसाई हूं और मुझे आज भी जेल से धमकी मिल रही है उन्होंने कहा कि मुझे शक है कि जिन अपराधियो ने इस केस में जेल में सरेंडर किया है। वही लोग जेल से मुझे धमकी दिलवा रहे हैं । वही व्यवसाय परमेश्वर यादव ने आरोप लगाया है कि हमारे केस के आई ओ राजू कुमार हमारे केस से कुछ अपराधियो को हमारे केस से बड़ी करवाते हुए नजर आ रहे हैं ।
जिसमें लल्लू राय आरोपी का नाम हमारे केस से बाहर किया जा रहा है । हद तो यहां तक हो गई कि व्यवसाय परमेश्वर यादव ने कहा कि जब मैं अपने केस के लिए आरोपित के बारे में अपने आई ओ राजू कुमार से बताने जाता हूं तो आई ओ राजू कुमार कहते हैं कि इस केस में मेरे हाथ में कुछ नहीं है (गौर करने वाली बात केस का आई ओ खुद कहता है कि इस केस में मेरे हाथ में कुछ नहीं है यह सारा मामला सिटी एसपी और DSP देख रहे हैं जो भी बात करनी हो उनसे करो आखिर यह बताएं कि आप किस बात के लिए इस केस के आई ओ हैं ? ) वही व्यवसाय परमेश्वर यादव ने कहा कि उनके कहने के अनुसार मैंने लेटर आई जी साहब और DSP साहब दोनों को लिखकर दिया है। पर अभी तक कोई कार्यवाही नजर नहीं आ रही है।
कुछ नामजद अभियुक्त अभी भी खुलेआम सड़कों पर देखे जा रहे हैं जिसके कारण हम लोग रोज भयाभय की जिंदगी बिता रहे हैं । हद तो तब है जब परमेश्वर यादव ने कहा कि पिछले 15/02/2018 को उन्हीं आरोपियों के ऊपर केस दर्ज करने जब दिघा थाने पहुंचा था(आज वही लोग इस हत्या के आरोपी है) तो यही राजू कुमार ने हमें भद्दी-भद्दी गालियां देकर हमें थाने से भगा दिया था और हमारा केस भी दर्ज नहीं किया था फिर केस दर्ज करवाने के लिए हम से राजू कुमार के द्वारा 5000 लिया गया था ।
जिसके पश्चात भी हमारा केस दर्ज नहीं किया गया था उसी का परिणाम बाद में सामने नजर आया और उन लोगों ने मेरे पिताजी की हत्या कर दी गयी ।आज उसी आरोपियों को बचाते हुए वही आई ओ राजू कुमार नजर आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि हमें कोई भी उच्च अधिकारी या पदाधिकारी अभिलंब इस केस में कार्रवाई करें और तत्काल हमारे केस से इस आई ओ को बाहर निकाला जाए ताकि यह अपना कारोबार हमारे मृत पिता जी के केस के द्वारा ना चला सके।
राजेश कुमार के साथ भावेश गुरु की रिपोर्ट