बरेली,जुमे की नमाज़ के बाद नमाज़ियों ने की मतदान की अपील,
जनसेवा टीम के अध्यक्ष पम्मी खान वारसी के नेतृत्व में जनसेवा टीम की मुहिम जागो भारत मतदान करो,सोशल मीडिया से शुरू होकर घर घर पहुँच रही हैं,मतदाता जागरूकता मिशन मुहिम ने आज बाद नमाज़े जुमा मस्जिद नोमहला दरगाह नासिर मियां पर नमाज़ियों ने जनसेवा टीम की आवाज़ बुलंद करते हुऐ

सभी लोगों से मतदान करने की पुरज़ोर अपील की,हज़ारो नमाज़ियों ने मुहिम को आगे बढ़ाया और वादा किया हमारे घर का हर वोट देशहित दिया जाएगा,नमाज़ के वक़्त शहर के हर इलाके के नमाज़ी शामिल रहे।
मतदान करना देश लिये सबका फ़र्ज़,मतदाता जागरूकता के लिये सोशल मीडिया पर जनसेवा टीम ने शुरू की मुहिम,मतदान के पर्व को देश व जनहित में सबको मनाना हैं,
आमजन को मतदान के प्रति जागरूक करने के लिये जनसेवा टीम के अध्यक्ष पम्मी खान वारसी ने देश शहर और गाँव के वोटर को जागरूकता अभियान से जुड़ने की अपील की हैं,सबसे पहले मतदान बाद में और काम,इस मौके पर उन्होंने मतदान जागरूकता के लिये पांच सन्देश जारी किये।
1-कोई रुके न कोई झुके न मतदान की लाइन टूटे न,
हम भी हैं जोश में वोट डालेंगे होश में
2-आओ मतदान के पर्व को मिलजुलकर मनाये,देशहित में विकास वाली सरकार बनाये
3-चलो मतदान करो साकार सरकार बनाओ
4-सूझबूझ से वोट करना,जातिवाद पर नहीं देशहित में करना
5-हर गाँव की यही आवाज़ जम के वोट करेंगे इस बार
सोशल मीडिया के जरिये लोगों को जागरूक किया जा रहा हैं फेसबुक,व्हाट्सएप ग्रुप,इंस्टाग्राम,ट्विटर,लाइक, टोगेट यू,क्लिप इंडिया सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर जनसेवा टीम ने जनहित में ये मुहिम शुरू की हैं ताकि आम लोग युवा,महिलाएं सभी जाति धर्म के लोग इस लोकतंत्र के पर्व को मिलजुलकर मनाये और वोट करें और लोगों से कराये,वोट डालने की ज़िम्मेदारी हम सबकी हैं और इसे मिलकर निभानी हैं।
नमाज़ियों में मुख्य रूप से नईम साबरी,सूफ़ी वसीम मियां साबरी,मोहसिन इरशाद,हाजी यासीन क़ुरैशी,पप्पू खान,रिज़वान साबरी नन्ना मियां,मोहम्मद सलीम,अहमद उल्लाह वारसी,हनीफ़ खान,शाहिद,हनीफ़,गुलज़ार खान,परवेज़ नूरी,उस्मान खान,हाजी अज़मी शकील,हाजी अब्दुल लतीफ़ क़ुरैशी,हाजी अज़ीम,हाजी साकिब रज़ा खां, सुजात,नेहाल खान,सैफ उल्लाह खां,अतीक साबरी,सय्यद इक़रार अली,हाजी मोनिस,मोहम्मद आसिम,बिलाल खान,महमूद,वहीद खान आदि बड़ी नमाज़ी शामिल रहे।