Bareillt-हिंदू जागरण मंच के प्रदर्शन के बाद बैकफुट पर प्रशासन,, गिरने लगा शौचालय

महाराणा प्रताप संयुक्त चिकित्सालय जिला अस्पताल बरेली में महाराणा प्रताप की मूर्ति के समीप बन रहे शौचालय को लेकर आज जमकर बवाल हुआ,
हिंदू जागरण मंच ने समाज के सहयोग के साथ आंदोलन किया और सड़क पर नारेबाजी की, कोतवाली पर एकत्र होकर पैदल मार्च करते हुए माना प्रताप सिंह चिकित्सालय के मुख्य द्वार तक पहुंचे, किंतु अस्पताल गेट पर जाकर अपना प्रतिनिधि भेजकर सीएमएस या सीएमओ को मिलने के लिए बुलाया, किंतु जैसे ही सीएमओ को ज्ञात हुआ कि हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ता उससे मिलना चाहते हैं वह अपनी गाड़ी में बैठ कर चले गए जिससे हिंदू जागरण मंच के समस्त कार्यकर्ताओं में रोष व्याप्त हो गया, और वह गुस्से में आकर मूर्ति के पास एकत्र होकर नारेबाजी एवं प्रदर्शन करने लगे जब काफी समय के बाद भी कोई सक्षम अधिकारी उनसे मिलने नहीं आया तो वह सीएमओ गेट पर ही धरने पर बैठ गए, और जमकर नारेबाजी एवं प्रदर्शन किया। इसके बाद एक-एक कर अधिकारी आते गए और वह सब से वार्ता करने को मना करते रहे वह निर्माण गिराने और सीएमएस या सीएमओ से मिलने से पूर्व किसी से बात करने को तैयार ही नहीं हुए । अंततः हार कर अस्पताल प्रशासन को झुकना पड़ा और सीएमएस उनके समक्ष आए और उनकी एक ही मांग की शौचालय को गिराना होगा को मानना पड़ा। और लिखित में कार्यवाही करने के आदेश देते हुए हुए निर्माण कार्य को गिराने के लिए कार्य किया जाने लगा।। आज के प्रदर्शन में मुख्य रूप से प्रांतीय विधि प्रमुख एडवोकेट प्रितपाल जी महानगर अध्यक्ष दुर्गेश कुमार गुप्ता जी युवा प्रदेश अध्यक्ष अंशुमान जी जिला अध्यक्ष अरुण फौजी अमित छत्रिय हर्ष भारद्वाज राजन बाबू गोपाल शर्मा अभिषेक सक्सेना ओंकार सिंह अर्जुन सिंह राजीव गुप्ता ललित कुमार संदीप बर्मा जितेंद्र अग्रवाल कांता प्रसाद सचिन कुमार राजकुमार गुप्ता नरोत्तम जी केपी गोस्वामी मनोज बाजपेई Gaurav Kumar Rathore Rajkumar गुलशन कुमार अवधेश कुमार आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे ।

संपादक गोपाल चंद्र अग्रवाल,(बरेली से अमरजीत सिंह ) की रिपोर्ट !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: