इंदौर में डॉक्टरों के बाद अब पुलिस टीम पर पथराव, 5 आरोपी गिरफ्तार, NSA के तहत चलेगा केस
मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में स्वास्थ्य कर्मियों के दल पर पथराव के एक हफ्ते के भीतर ही एक नया मामला देखने को मिला है.
यहां इस बार पुलिसकर्मियों पर पत्थरबाजी की गई है. कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के कारण पूरे देश में लॉकडाउन लगाया गया है. ऐसे मे शहर के कर्फ्यू का उल्लंघन कर रहे लोगों को जब पुलिस ने रोका तो लोगों ने पुलिसकर्मियों पर पथराव शुरू कर दिया. इस पूरे मामले में पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है साथ ही उनपर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (NSA) लगाने की तैयारी में है