ग्रामीण की एक्सीडेंट में मौत हो जाने पर गांव बालो ने पुलिस चौकी पर किया बबाल ।
ग्रामीण की एक्सीडेंट में मौत हो जाने पर गांव बालो ने पुलिस चौकी पर किया बबाल । दिल्ली हाइबे किया जाम।
बरेली: जनपद की थाना इज्जतनगर क्षेत्र के पहलादपुर चौकी के सामने भड़सर मार्ग पर हाईवे से 01 किलोमीटर की दूरी पर लग्जरी डस्टर कार यूपी 25 सीसी 6891 ने सामने से आ रही दो बाईकों में टक्कर मार दी, जिससे अपनी लड़की का रिश्ता पक्का होने पर बरेली के मनोकामना मंदिर में तिलक करने गए ग्राम चितुपुरा निवासी हरप्रसाद पुत्र सुंदरलाल की मौके पर ही मौत हो गई और उसी बाइक पर बैठी उनकी पत्नी रामकटोरी गंभीर रूप से घायल हो गई। दूसरी बाइक पर हरप्रसाद के भाई बुद्धसेन और भाई की बेटी रिंकी बैठी थी, जो टक्कर लगने से बुरी तरह घायल हो गए। ग्रामीणों ने तीनों घायलों को बरेली के निजी अस्पताल में भर्ती करा दिया है। लग्जरी कार विनोद पुत्र मुन्नालाल ग्राम कचौली, थाना बिथरी चैनपुर, जनपद बरेली का रहने वाला बताया जा रहा है। ग्रामीणों ने चौकी पर मृतक के शव को लाकर जमकर हंगामा किया, हंगामे को बढ़ता देख एसडीएम, सीओ, थाना इज्जतनगर, थाना बिथरीचैनपुर, थाना भुता, महिला थाना समेत कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गई। एसडीएम व सीओ ने बड़ी सूझबूझ से किसी तरह हंगामा कर रहे लोगों को शांत कराया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साथ ही तत्काल पुलिस टीम को भेजकर एक्सीडेंट करके गई गाड़ी को पकड़वा लिया, जिससे लोगों का गुस्सा शांत हो गया।