Bareilly news : पति की मौत के बाद ससुरा पल वाले चोरी का आरोप लगाकर बहू को कर रहे है प्रताड़ित
बरेली थाना प्रेम नगर के मोहल्ला सुर्खा बानखाना निवासी उषा दयाल पत्नी स्वर्गीय हरीश दयाल की कोरोना काल में मौत हो गई थी
उसके बाद से ससुराल वाले आये दिन मारपीट करते हैं और घर से निकालना चाहते हैं महिला ने ससुरालियों के खिलाफ एसएसपी ऑफिस में एक शिकायती पत्र दिया है थाना प्रेम नगर के सुर्खा बान खाना निवासी महिला ऊषा दयाल पत्नी स्वर्गीय हरीश दयाल ने बताया एक साल पूर्व मेरे पति हरीश दयाल की कोरोना काल मे मौत हो गई थी । मैं अपने पालन – पोषण के लिये घरो में काम करती हूँ मेरे ससुराल वाले मुझे मारना – पीटना टार्चर करना बदचलन जैसे शब्दों का प्रयोग करना झूठे आरोप लगाना | मुझें कमरे में बंद कर हमारी ननद ने और देवर उमेश दयाल , ससुर रामेश्वर दयाल इन तीनों ने मारा – पीटा साथ ही साथ प्रोपर्टी में हिस्स देने से मना कर दिया । कहा पुलिस के पास अगर तुम गयी तो तुम्हें जान से मार देंगे । इसका पता कोई नही लगा पायेगा । ऊषा के मां – बाप व भाई भी नहीं हैं हाल ही में एक प्लॉट बेचा गया जब मैने अपने गुजर – बसर के लिये कुछ पैसों की मांग की है अ लोगो ने थाना – प्रेमनगर में झूठी तहरीर देकर मेरे ऊपर 50,000 हजार केश और 50.000 हजार के जेवर व मोवाइल चोरी करने का आरोप लगाया है | महिला के कोई संतान भी नही है ।महिला की मदद के लिए करुणी सेना साथ आई है