शिकायत के बाद कोनन्दी आई क्लिनिक पहुँची D.I की टीम,नहीं मिला कोई पुख्ता सबूत
@एक महीने पूर्व जिला लोक शिकायत निवारण में दिया गया था आवेदन
@राज्य औषधि नियंत्रक पटना के आदेश पर की गई थी जांच
जमुई:-बुधवार को राज्य औषधि नियंत्रक पटना के द्वारा क्लिनिक में दावा रख कर बेचने को लेकर एक जांच टीम गठित की गई।इस जांच टीम में तीन जिलों के पदाधिकारियों को सम्मिलित किया गया।औषधि निरीक्षक की टीम के द्वारा महिसौड़ी रोड स्थित कोनन्दी आई केयर हॉस्पिटल डॉ हसनैन अहमद के क्लिनिक में जाँच की गई।जाँच टीम में मुंगेर के औषधि निरीक्षक सुशील कुमार,नवादा जिला के डॉ संजीव कुमार और लखीसराय जिला के औषधि निरीक्षक रविन्द्र मोहन शामिल थे।जाँच की टीम सदर थाना की पुलिस के साथ बुधवार की सुबह अचानक क्लिनिक पर पहुँची और रखे कुछ दवाइयों की जाँच की और कुछ कागज़ात व मरीज के चिट्टे भी देखे।आगे जांच की टीम के द्वारा मरीज से मिलने वाली दवाइयों के बारे में भी पूछा गया।तो मरीजों ने राज मेडिकल से दवाईयाँ लाने की बात कही।यह जाँच लगभग आधा घंटा तक चली।लेकिन जांच टीम को कोई पुख्ता सबूत नहीं मिलने की वजह से पुनः लौटना पड़ा।
मालूम हो कि शहर स्थित जिला लोक शिकायत निवारण में कुछ लोगों के द्वारा लगभग एक महीना पहले महिसौड़ी रोड स्थित कोनन्दी आई हॉस्पिटल में दावा बेचने का आरोप लगाते हुए आवेदन दी गई थी।यह आवेदन कामेश्वर सिंह,सूर्यदेव रावत,एस.पी.प्रसाद,मो.ज़ाहिद सहित लगभग 6 छः लोगों के द्वारा दी गई थी।जिस आवेदन के आधार पर क्लिनिक में दवा रखने को लेकर राज्य औषधिक नियंत्रक पटना के द्वारा एक टीम गठित कर जाँच का आदेश दिया गया था।इस सम्बंध में जाँच की टीम से पूछे जाने पर आधे घंटे तक चली जाँच के बाद उन्होंने बताया कि आवेदन के आधार पर जांच की गई है।जाँच के दौरान लगाया गया आरोप गलत साबित हुआ है।