लखनऊ अयोध्या के भूमि पूजन के बाद जगह-जगह राम लला की पूजा और उत्सव मनाया गया
लखनऊ अयोध्या के भूमि पूजन के बाद जगह-जगह राम लला की पूजा और उत्सव मनाया गया
वही आज शाम में हुसैनाबाद स्थित कुड़िया घाट पर 1100 घी के दीप प्रज्वलित कर के व सभी का मुंह मीठा कर उत्सव मनाया
श्री राम मंदिर निर्माण के शुभारंभ भूमि पूजन के मधु बेला पर श्री सीता राम परिवार संस्था द्वारा किया गया भव्य दीप उत्सव
राघवेन्द्र सिंह आल राईट न्यूज़ लखनऊ