आश्वासन के बाद भूख हड़ताल आज टूटा।
समस्तीपुर:- जिले के उजियारपुर प्रखंड स्थित सीडीपीओ कार्यालय पर अभियर्थि स्वाति कुमारी के द्वारा जारी भूख हड़ताल सोमवार को कार्यक्रम पदाधिकारी ममता वर्मा के लिखित आश्वासन के बाद समाप्त कर दिया गया।
ज्ञात हो कि पिछले 19 दिसंबर से बाल विकास कार्यालय उजियारपुर के प्रांगण मे फर्जी प्रमाण पत्र पत्र पर बहाल की गयी सेविका बबिता कुमारी का चयन रद्द करने तथा बहाली के समय बबीता कुमारी के द्वारा नियोजन ईकाई के समक्ष प्रस्तुत किए गये दस्तावेजों की जांच कराने को लेकर ग्राम पंचायत गावपुर वार्ड संख्या 8 निवासी स्वाति कुमारी अनशन पर थी। वहीँ शनिवार की शाम प्रखंड विकास पदाधिकारी तथा अंचलाधिकारी एंव अनुमंडलाधिकारी के द्वारा भूख हड़ताल समाप्त कराने की कोशिश की गयी थी, लेकिन हड़ताल तोड़वाने मे असफल रहे। आज सोमवार दोपहर प्रखंड विकास पदाधिकारी अंचलाधिकारी के संयुक्त आश्वासन तथा कार्यक्रम पदाधिकारी ममता वर्मा के द्वारा लिखित आश्वासन के बाद अनशनकारी ने अपना अनशन तोड़ दिया। मौके पर इनौस के प्रखंड अध्यक्ष मोहम्मद कमालउद्दीन प्रवीण, आनंद, महेश प्रसाद सिंह, पंकज कुमार, मोहम्मद ईम्तियाज, फिरोजा बेगम, रामबाबू सिंह, दीपक कुमार, मोहम्मद मैजुद्दीन, मनोज कुमार राम, दुलारी देवी आदि लोग मौजूद थे।