संतोष गंगवार-केंद्रीय मंत्री की फटकार के बाद 30 साल बाद फिर से जगमगायेगा गिरधरपुर गांव
बरेली: यूपी के बरेली जिले के जिला मुख्यालय से 60 किलोमीटर दूर स्थित शीशगढ़ कस्बे में स्थित गिरधरपुर गांव के लोग फिर से बिजली का आनंद ले सकेंगे। बल्ब की रोशनी से एक बार फिर गांव जगमगा उठेगा। गांव में 30 साल बाद ट्रॉन्सफार्मर लगने वाला है। गांव वालों के लिए बिजली आना होली दीवाली से कम नही होगा। केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार ने बिजली विभाग के अफसरों की फटकार लगाई तो जो काम 30 सालो में नही हो सका अब उसे होने में महज एक सप्ताह का समय लगेगा। बरेली के सर्किट हाउस में पहुचे मन्ध्याचल विधुत वितरण निगम एमडी संजय गोयल ने अफसरों को जमकर फटकारा और दोषी अफसरों पर सख्त कार्यवाही की बात कही। एमडी संजय गोयल ने भी माना कि गिरधरपुर गांव में 30 सालो से ट्रांसफॉर्मर नही लगना बड़ी लापरवाही है। उनका कहना है कि एक सप्ताह में गांव बिजली की रोशनी से जगमगा उठेगा। गांव में सौभाग्य योजना के तहत युद्ध स्तर पर विधुतीकरण करवाया जाएगा। उन्होंने चीफ इंजीनियर को मंगलवार तक जांच कर रिपोर्ट देने को कहा है। जांच रिपोर्ट में जो भी अफसर कर्मचारी दोषी पाए जायेगे उन पर सख्त कार्यवाही की जाएगी।