लखनऊ में अनुदान न मिलने से अनशन पर बैठे अधिवक्ता
अनुदान न मिलने से अनशन पर बैठे अधिवक्ता ।।
सेंट्रल बार के बाहर अनिश्चित कालीन तक अधिवक्ताओ का धरना ।
लखनऊ । कोविड-19 के चलते आर्थिक तंगी को देखते हुए अवध बार ने जहां अधिवक्ताओ आर्थिक मदद करने की बात कही थी जिसे देखते हुए कुछ अधिवक्ताओ को अनुदान दिया गया जबकि सैकड़ों अधिवक्ता इससे वंचित रह गए जिससे नाराज़ अधिवक्ताओ ने सेंट्रल बार एसोसीएशन के बाहर धरना देना शुरू कर दिया है ।
जिस दौरान सोशल डिस्टनसिंग का विशेष रूप से पालन भी किया गया और सभी अधिवक्ताओ ने दूरी भी बनाये रहे । इस संबंध में अधिवक्ता उमेश चंद्र मौर्य ने बताया कि उनके जानकारी में सैकड़ों लखनऊ के अधिवक्ता हैं जिन्हें किसी प्रकार का अनुदान नही दिया गया । जिससे अधिवक्ताओ में भारी रोष है । उन्होंने कहा कि कोविड-19 के चलते न्यायालय भी बंद हैं जिससे सैकड़ों अधिवक्ता की आर्थिक स्थिति बद से बदतर हो चुकी है । जिसके बावजूद उन्हें बार की तरफ से किसी भी प्रकार की मदद न पहुचना न्यायसंगत नही है । जिससे अधिवक्तागण में रोष की स्थिति उत्पन्न हो चुकी है ।जिस दौरान शारद कुमार चौधरी(अधिवक्ता), आमिर अब्बास(अधिवक्ता), अरविद कुमार बौद्ध(अधिवक्ता), हिमांशु तिवारी(अधिवक्ता), प्रमोद कुमार वर्मा, कृष्ण गोपाल मिश्रा, दीपक सिंह, रामेंद्र कुमार वर्मा , प्रदीप सिंह, छाया सक्सेना, ज्योति शुक्ला, रुचि श्रीवास्तव, आनन्द सिंह संत , जे0पी0 दीक्षित,मज़हर अशरफ ,मोहम्मद नसीम, अरशद जमील, दुर्गा शिवपथ राम, अनिल बाजपाई व अन्य अधिवक्ता मौजूद रहे ।
राघवेन्द्र सिंह आल राईट न्यूज़ लखनऊ