लखनऊ के CP ऑफिस हज़रतगंज में अधिवक्ताओं का धरना प्रदर्शन, ज़मीन पर बैठकर वकीलों ने गौतम पल्ली थाना अंतर्गत जियामऊ चौकी इंचार्ज द्वारा की गई अभद्रता को लेकर अधिवक्ताओं का धरना प्रदर्शन।
*गौतमपल्ली पुलिस पर अधिवक्ता से बदसलूकी का आरोप* थाने में दरोगा ने अधिवक्ता से गाली-गलौज कर की मारपीट का आरोप *देर रात अधिवक्ताओं ने पुलिस कमिश्नर आवास पहुंच की कार्रवाई की मांग* दरोगा को सस्पेंड करने की अधिवक्ताओ ने की मांग *सस्पेंड करने की मांग को लेकर अधिवक्ता सड़क पर बैठे* मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी को समझाकर लेकर आई हज़रतगंज थाने *एडीसीपी चिरंजीवनाथ सिन्हा ने जांच के बाद कार्रवाई का दिया आश्वासन, जिसके बाद शांत हुए अधिवक्ता*