एडवोकेट ने लाइसेंसी बंदूक से गोली मारकर आत्महत्या की !
मानसिक रूप से चल रहे थे अस्वस्थ, लखनऊ से चल रहा था इलाज !
सुभाषनगर थाना क्षेत्र के मढ़ीनाथ निवासी वकील ने मंगलवार रात दो बजे अपनी लाइसेंसी बंदूक से गोली मारकर आत्हत्या कर ली। आवाज सुनकर कमरे में पहुंचे परिजनों में हड़कंप मच गया। सूचना पर मढ़ीनाथ पुलिस मौके पर पहुंच गई। पंचनामा की कार्यवाही के बाद शव पोस्टमार्टम हाउस पहुंचा दिया गया। मढ़ीनाथ में यादवों वाली गली निवासी शरद यादव (42) पुत्र स्व.सूरज यादव कचहरी में वकालत करते थे। उनकी लंबे समय से मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी। लखनऊ से उनका इलाज चल रहा था। मंगलवार रात शरद की पत्नी रूमा यादव व दो बेटियां बरका (11), सीता (3) व मां घर में सो रही थीं। इसी बीच रात में शरद उठे और अलग कमरे में जाकर अपनी लाइसेंसी पिस्टल से सिर में गोली मार ली। आवाज सुनकर परिवार वाले मौके पर पहुंचे तो शरद मौके पर तड़प रहे थे। कुछ देर में उन्होंने दम तोड़ दिया। वे परिवार में इकलौते बेटे थे। सूचना पर सुभाषनगर थाना इंचार्ज हरिशचंद्र जोशी, मढ़ीनाथ चौकी इंचार्ज प्रदीप कुमार मौके पर पहुंचे। उन्होंने आवश्यक कार्रवाई के बाद शव पोस्टमार्टम हाउस पहुंचा दिया। शरद की मौत की खबर सुनकर साथी वकील पोस्टमार्टम हाउस पर पहुंचने लगे। हर कोई उन्हें मजबूत दिल का व मिलनसार बता रहा था।