अवैध निर्माण का विरोध करना अधिवक्ता को पड़ा भारी
बरेली एसएसपी दफ्तर पहुँचे पीड़ित अधिवक्ता ने बताया
पड़ोस में विपक्षी जय सिंह पुत्र स्व० शंकर लाल का मकान है जिसमें निर्माण कार्य चल रहा है । विपक्षीगण उक्त मकान का छज्जा अवैध तरीके से पाट रहे हैं जिससे गली में अंधेरा हो गया है तथा मोहल्ले में निकलने वाले लोगों को निकलने में काफी असुविधा हो रही है तथा नाली बन्द कर नाली की जगह पर नींव भरवा ली है आज करीब सुबह 10 बजे अधिवक्ता ने इसका विरोध करते हुए कहा कि अवैध तरीके से छज्जा व नाली पर निर्माण क्यों कर रहे हो तो विपक्षीगण पाँच अज्ञात बदमाशो के साथ उनके घर में घुस आये और बुरी तरह से मारपीट की और साथ ही बहन एव माँ को भी बुरी तरह से पीटा… जिससे उसकी बहनो व मां के शरीर पर गुम चोटे आयी हैं उन्होंने बताया शोर शराबा सुनकर उसकी बहनो व मां को मोहल्ला पड़ोस के लोगों ने बचाया घटना के बाद थाने जाकर घटना की सूचना दी परन्तु पुलिस ने प्रार्थिनी की