देश के नए नौसेनाध्यक्ष बने एडमिरल आर हरि कुमार…. .
एडमिरल आर. हरि कुमार अब देश के नए नौसेना अध्यक्ष हैं. मंगलवार को उन्होंने अब तक नौसेना प्रमुख रहे एडमिरल करमबीर सिंह से कमान संभाल ली.
एडमिरल सिंह 30 महीने तक इस पद पर रहे. 12 अप्रैल, 1962 को जन्मे एडमिरल कुमार को 1 जनवरी, 1983 को नौसेना में कमीशन मिला था.
सुल्तानपुर से अत्रि कुमार पाठक की रिपोर्ट