विकास दुबे का घर गिराने के लिए पहुंचा प्रशासन गिराने की कार्रवाई जारी मीडिया को किया गया ।
विकास दुबे का घर गिराने के लिए पहुंचा प्रशासन गिराने की कार्रवाई जारी मीडिया को किया गया ।
_कानपुर।चौबेपुर के बिकरू गांव में मुठभेड़ में सीओ समेत आठ पुलिस कर्मियों के शहीद होने की घटना के बाद पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर अपराधी विकास दुबे का घर सील कर दिया और चप्पे-चप्पे की तलाशी ली। दो बीघा की चारदिवारी के बीच बना विकास का नया मकान एक महफूज किले जैसी सुरक्षा घेरे वाला है, इसी परिसर में पुराना मकान भी है। शनिवार सुबह पुराने मकान में पुलिस को बंकरनुमा तलघर मिला है। पुलिस मकान के हर एक हिस्से की बारीकी से छानबीन कर रही है और उसे ढहाने की तैयारी कर रही है।
दो बीघा के अंदर चार कमरे नए हैैं, जहां विकास रहता था। पूरे की करीब 12 फीट ऊंची बाउंड्रीवाल है। कोई दाखिल न हो सके, इसलिए करीब दो फीट ऊंचाई में छल्लेदार कंटीले तार भी लगाए गए हैैं। गांव वालों के मुताबिक नया घर सात-आठ साल पहले ही बना है। बाउंड्रीवाल के अंदर ही पैतृक घर भी है, जहां अब सेवादार रहते हैैं। घर में दाखिल होने के चार गेट हैैं। एक मुख्य द्वार है। दो गेट दाएं-बाएं वाली गलियों में खुलते हैैं तो चौथा गेट पुराने घर से अंदर आने-जाने का है। तीनों नए गेट इतने चौड़े हैैं कि चार पहिया वाहन आ जाए। चारों गेट के बाहर और अंदर सीसीटीवी कैमरे लगे हैैं। कोई गेट के पास पहुंचा नहीं कि सीसीटीवी से उसे खबर लग जाती।_
राघवेन्द्र सिंह आल राईट न्यूज़ लखनऊ