अधीनस्थ कृषि सेवा संघ ने धरना प्रदर्शन किया |
बरेली-अधीनस्थ कृषि सेवा संघ ने 17 सूत्री मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया. 17 सूत्रीय मांग पत्र को लेकर कुण्डित कृषि कर्मियों ने अधीनस्थ कृषि संघ उत्तर प्रदेश के आवाहन पर प्रदेशव्यापी आंदोलन के क्रम में आज जनपद बरेली में सेठ दामोदर स्वरूप पार्क में धरना प्रदर्शन किया. राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के जिला मंत्री इंजीनियर विवेक शर्मा अधीनस्थ सेवा संघ के मंडल अध्यक्ष राजेंद्र पाल सिंह चौहान मंडलीय मंत्री देव प्रकाश शर्मा संगठन के पदाधिकारी मुनेंद्र कुमार सैनी यज्ञ देवेंद्र कुमार कोषाध्यक्ष धनंजय यादव वरिष्ठ उपाध्यक्ष कामता प्रसाद गंगवार प्रेमपाल सिंह आदि ने संबोधित किया. जिला अध्यक्ष मुरारी लाल गंगवार ने बताया खाली पदों पर पदोन्नति वेतन विसंगति दूर कर 4200 ग्रेड पे के अनुसार वेतन सभी को नियत वाहन भत्ता, यात्रा भत्ता समय से वेतन भुगतान बीज भंडारों पर गुडवत्ता युक्त बीज उपलब्ध कराना. विशेष बीज के नाम पर कर्मचारी का शोषण उत्पीड़न बंद करने गोदामों तहसील कार्यालय का मानवीय ल सुविधा युक्त बनाने जैसे मुद्दे को लेकर आज धरना प्रदर्शन किया.