ADG के बेटे ने खुद को गोली मारकर की आत्महत्या
झारखंड के राजधानी रांची में वरीय आईपीएस अधिकारी एडीजी तदाशा मिश्रा के बेटे 28 वर्षीय अत्येंद्र मिश्रा ने शुक्रवार सुबह खुद को गोली मारकर खुदकुशी कर ली.नाजुक हालत में आनन-फानन में मेडिका अस्पताल ले जाया गया था,
जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. गोली क्यों मारी, इसकी जानकारी फिलहाल नहीं मिल पाई है. अत्येंद्र मिश्रा टाटासिल्वे आवास से बंगलुरु जाने के लिए निकला था। अपनी स्कॉर्पियो गाड़ी से राजधानी रांची के हिनू इलाके से एयरपोर्ट जाने के दौरान दिन के 11 बजे करीब बॉडीगार्ड दिलीप कुमार सिन्हा से सर्विस रिवाल्वर मांगकर उसने बाईं ओर अपनी छाती में गोली मार ली। आपको बता दें जानकारी मिलने के बाद एडीजी तदाशा मिश्रा खुद उस वक्त रांची में मौजूद नहीं थीं बल्कि ओडिशा में थी जानकारी मिलने के बाद ओडिशा से रांची लौटी. गौरतलब हों कि गुरुवार को ही एडीजी पद पर प्रमोशन मिला है।
वे वर्तमान में गृह विभाग में विशेष सचिव के पद पर कार्यरत हैं। एडीजी का परिवार ओडिशा का रहने वाला है। पिता एसएस कर का टाटी सिलवे थाना क्षेत्र के महीलोंग में फार्म हाउस है, जहां वह परिवार के साथ रहते हैं। जिस स्कॉर्पियो में अत्येंद्र ने खुद को गोली मारी उस दौरान गाड़ी में उनके साथ ड्राइवर और बॉडीगार्ड दिलीप कुमार सिन्हा मौजूद थे। आपको बता दें घटना के बाद जांच के दौरान एफएसएल ने ब्लड सैंपल भी लिए हैं। पुलिस ने रिवॉल्वर को कब्जे में ले लिया है।रिवॉल्वर पर फिंगर प्रिंट की जांच की जा रही है। फिर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया .बताया जाता है
कि तीन साल से अत्येंद्र बंगलुरु में मेडिकल की पढाई कर रहा था, वह अभी छुट्टियों में घर आया हुआ था, पढ़ाई के लिए वापस बंगलुरु जा रहा था। अत्येंद्र मिश्रा के आत्महत्या मामले में बताया जा रहा है कि वो काफी समय से डिप्रेशन में था. गौरतलब हों कि तदाशा मिश्रा 1994 बैच की आईपीएस अधिकारी हैं। घटना के बाद से पुलिस महकमा और परिवार में शोक है.
सोनू मिश्रा क्राइम ब्यूरो