एक्ट्रेस ने रोकी चाइल्ड ट्रैफिकिंग, 2 मासूमों को विदेश भेजने का था प्लान
आपने अक्सर ह्यूमन ट्रैफिकिंग के बारे में पढ़़ा और सुना होगा या किसी टीवी सीरियल में देखा होगा। लेकिन आज हम आपको ऐसे ही एक मामले के बारे में बताने जा रहे हैं । जिसमें एक फिल्म एक्ट्रेस ने रियलिटी में ह्यूमन ट्रैफिकिंग की घटना को होने से पहले ही रोक दिया और दो मासूमों की जिंदगी बर्बाद होने से बचा ली ।
दरअसल कंगना रनौत के फिल्म ‘रिवॉल्वर रानी’ में काम कर चुकीं एक्ट्रेस प्रीती सूद ने अपनी बहादुरी और सूझ-बूझ से मुंबई में बच्चों की तस्करी कर रहे गिरोह का पर्दाफाश कर दिया और मासूमों बच्चियों को विदेश भेजे जाने से रोक लिया। उन्होंने चाइल्ड ट्रैफिकिंग कर रहे रैकेट से 2 मासूम बच्चियों को अमेरिका में बेचे जाने से बचाया है। फिलहाल पुलिस ने प्रीती सूद की मदद से 4 एजेंट्स को गिरफ्तार कर लिया है. चारों में से एक एजेंट रिटायर्ड पुलिस सब-इंस्पेक्टर का बेटा है। दोनों बच्चियों में से एक लड़की 11 और दूसरी 17 साल की है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इन दोनों बच्चियों को उनके माता-पिता और रिश्तेदारों ने एजेंट्स को बेचा था। आरोपी इन्हें अमेरिका में बेचने की तैयारी कर रहा था।
एक इंटरव्यू में प्रीति ने इस मामले के बारे में बताते हुए कहा, 4 मार्च की दोपहर मैं वर्सोवा गई थीं। वहां मुझे तीन पुरुषों की हरकतें संदिग्ध दिखीं। वे सलून में बच्चियों के मेकअप को लेकर स्टाफ को आदेश फरमा रहे थे। बार-बार घड़ी देख रहे थे और यूएस जाने की बात कर रहे थे। प्रीति ने आगे बताया, जब मैंने एक शख्स से पूछा तो उसने दावा किया इन बच्चों के उनके पेरेंट्स के पास यूएस भेजा जा रहा है। वो दोनों बच्चियां काफी मासूम नजर आ रही थीं। मुझे उन लोगों की हरकतें ठीक नहीं लगी।
प्रीती के मुताबिक, मैंने उन लोगों की नजर से बचते हुए जब दोनों लड़कियों से बात की तो पाया कि वो गुजरात की रहने वाली हैं. वे लोग मुझे लड़कियों से बात करने से रोक रहे थे। फिर मैंने उन्हें अपने साथ पुलिस थाने चलने को कहा लेकिन उन्होंने मना कर दिया। मैंने किसी तरह उन्हें रोकने की कोशिश की और पुलिस को बुलाया। इसी बीच उनमें से एक शख्स बच्चियों को लेकर भाग निकला।
फिर मैंने DCP को रिपोर्ट किया. जिसके बाद पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. इस मामले में पुलिस अधिकारी ने कहा, आरोपियों ने 5 टिकटें बुक की थी। उन्हें हर लड़की के 1 लाख रुपए मिले थे।