एक्टर ने किया दावा, मॉब लिंचिंग के खिलाफ आवाज़ उठाने पर उन्हें मिली जान से मारने की धमकी !
पूरे देश में इस समय मॉब लिचिंग का मुद्दा गर्माया हुआ है. मॉब लिंचिंग को लेकर करीब 49 सेलेब्स ने एक चिट्ठी पीएम नरेंद्र मोदी को भेजी है, जिसमें उन्होंने प्रधानमंत्री से इस मुद्दे पर एक्शन लेने का अनुरोध किया है. लेकिन पी.एम मोदी मॉब लिंचिंग पर कोई एक्शन लेते, इससे पहले ही उन कलाकारों मे शामिल एक्टर कौशिक सेन को धमकी भरा फोन आया है. बताया जा रहा है कि मॉब लिंचिंग के खिलाफ आवाज उठाने और प्रधानमंत्री को भेजे गए पत्र पर हस्ताक्षर करने के लिए ही कौशिक सेन को धमकी भरा फोन किया गया है, जिसमें उन्हें जान से मारने की भी धमकी दी गई है.

कौशिक सेन ने इस बारे में पुलिस को सूचित कर दिया है और उन्हें वो फोन नंबर भी दे दिया, जिससे उनके पास कॉल आई थी. वहीं, एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस मामले में जांच की जा रही है. बता दें कि देश के कई फिल्म निर्माताओं, लेखकों और अभिनेताओं सहित 49 प्रतिष्ठित हस्तियों ने मंगलवार को प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर देश में मॉब लिंचिंग और पीट-पीटकर हत्या की हालिया घटनाओं पर चिंता व्यक्त की है. इसके साथ ही प्रधानमंत्री से इस मुद्दे पर सख्त कदम उठाने की भी बात कही है.
##बरेली से मोहम्मद शीराज़ खान की रिपोर्ट ##