एसीपी कैंट डा बीनू सिंह ने किया पीजीआई कोतवाली का अद्गवार्षिक निरीक्षण
एसीपी कैंट डा बीनू सिंह ने किया पीजीआई कोतवाली का अद्गवार्षिक निरीक्षण लंबित विवेचनाओं के शीघ्र निस्तारण एवं वांछितों की धरपकड़ के निर्देश दिए।
शस्त्रों की सफाई और रखरखाव का जायजा लिया थाने के अभिलेखों रजिस्टर ,हिस्ट्रीशीट रजिस्टर,टाप टेन अपराधी रजिस्टर,एचएस निगरानी,गुण्डा,रजिस्टर,ग्राम सुरक्षा समिति,चौकीदार रजिस्टर का अवलोकन किया
लखनऊ से ब्यूरो चीफ़ राघवेंद्र सिंह,(राजू शर्मा) की रिपोर्ट !