Bareilly News : पत्नी पर पति की हत्या का आरोप लगाया
Bareilly News : बारादरी थाना क्षेत्र के विष्णु इंटर कॉलेज के पास गली में रहने वाले मृतक कपिल उम्र 22 वर्ष जो कि पल्लेदारी का काम करते हैं उनके घर वालों ने बताया 4 साल पहले उनकी गंगापुर में शादी की थी उसके बाद उनकी बहू ने घरवालों से अलग कर संजय नगर स्थित किराए के मकान में ले गई और वहां रहने लगे, कपिल के घर वालों का कहना है वहां पर भी लड़ाई झगड़ा रोज करती थी |
गंगापुर में लड़की के मायके में कच्ची शराब बनती है कपिल की पत्नी ने कहा पल्लेदारी छोड़कर मेरे घरवालों के साथ मिलकर कच्ची शराब का काम करो उसने काम करने से मना कर दिया पत्नी ने घरवालों के साथ मिलकर और अन्य लोगों के साथ मिलकर पहले कपिल का गला दबाया फिर फांसी लगाई आवाज ना निकले उसकी जीभ काट दी और उसे पीछे पीठ पर जला दिया |
कपिल के घर वालो ने कपिल की हत्या का का इल्जाम उसकी पत्नी पर लगाया है पुलिस ने शब का पोस्टमार्टम कराया पोस्टमार्टम के बाद परिवार बाले ने शब को मॉडल टाउन चौकी के सामने रखकर हंगामा किया और जाम लगा दिया पुलिस ने परिवार बालो को समझा कर शब को हटाया ओर जाम खुलवाकर इंसाफ दिलाने का पुलिस ने आश्वासन दिया.