पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार दुबौलिया पुलिस टीम द्वारा यातायात नियमो को बताया गया साथ ही अपनी रक्षा कैसी करनी है स्कूल में छात्राओं को दिये टिप्स
हेलमेट और सीट बेल्ट के लिये जागरूक किये। साथ ही चालान भी किया गया।
उसके बाद श्री शेरबहादुर सिंह प्रभावती देवी मेमोरियल बालिका इंटरमीडिएट कॉलेज दुबौलिया बाजार थाना दुबौलिया के तत्वावधान में वरिष्ठ उपनिरीक्षक सन्तोष कुमार श्रीवास्तव, उप निरीक्षक विजय कुमार और महिला आरक्षी पल्लवी सिंह के द्वारा मिशन शक्ति व ट्रैफिक माह के तहत वहां मौजूद छात्राओं को जागरूक किया गया साथ ही उन्हें टोल फ्री नंबर 1090,181,1098,112 का प्रयोग करना साइबर क्राइम से बचने, ट्रैफिक नियमों के पालन करने के संबंध में जागरूक किया गया वहां मौजूद छात्राओं को आत्मरक्षा के टिप्स महिला आरक्षी पल्लवी सिंह द्वारा दिया गया। कुछ छात्राएं जिसमे मुख्य रूप से अर्चना यादव और शिल्पा निषाद ने बताया कि सर और मैडम द्वारा जो बाते हमसब के सुरक्षा के लिये बताया जा रहा है। जो बहुत ही अच्छा है।इससे हम सब का मनोबल बढा है।इस दौरान स्कूल के प्रधानाचार्य कृष्ण मोहन सिंह,अध्यापक जोखन सिंह,रचना सिंह,रमेश पांडेय सहित कई अध्यापक और स्कूल की छात्राये उपस्थित रही।।
लखनऊ से ब्यूरो चीफ राघवेंद्र सिंह(राजू शर्मा) की रिपोर्ट !