नगर निगम की लहपरवाही से हो रही है दुर्घटनायें
चौक क्षेत्र के नीबू पार्क के पास खराब सड़क और रोड में हुए एक बड़े खड्डे की वजह से दिन भर में वाहन चालक होते है दुर्घटना के शिकार
नीबू पार्क वाले रोड पर यातायात व्यस्तता होने के कारण खराब पड़ी सड़क की वजह से हो सकता है बाद हादसा

नगर निगम जोन के चंद कदम दूरी पर है यह खड्डा
नगर निगम में कई बार शिकायत करने पर भी नज़र अंदाज़ कर रहे है जोन 6 के अधिकारी
लखनऊ से ब्यूरो चीफ राघवेंद्र सिंह,(राजू शर्मा) की रिपोर्ट !