कांवरिये की सड़क हादसे में मौत एक घायल
बरेली के थाना हाफिजगंज निवासी रामबाबू पुत्र गंगाप्रसाद कछला गंगा जल लेने जा रहा थे पैदल तभी बदायू और उझानी के बीच मे तेज रफ्तार से आ रहे टेक्टर ने रामबाबू और राजीव के टक्कर मार दी रामबाबू गम्भीर घायल हो गया और राजीव भी घायल हो गया रामबाबू अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई घर बालो को सूचना मिलते ही घर बाले जिला अस्पताल पहुचे पुलिस ने शब का पोस्टमार्टम करा के शब परिजनों को सौप दिया।