गाँव-गाँव में क्रेन्द सरकार की योजना की जानकारी को लेकर भाजपा नेता ने जनसर्पक अभियान चालाया।
समस्तीपुर:- जिले के वारिसनगर प्रखण्ड क्षेत्र के किसनपुर बैकुन्ठ गाँव में क्रेन्द सरकार की योजना की जानकारी को लेकर भाजपा नेता ने जनसर्पक अभियान चालाया। जिसमे भाजपा युवा जिला कोषाघ्यक्ष सह वारिसनगर विधानसभा प्रभारी अविनाश सिंह चन्देल के नेतृत्व में महादलित गांव एवं पूरे पंचायत में अभियान चलाया गया।
वहीँ सभी लोग कोषाघ्यक्ष के अवास पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मन की बात भी सुने। जिसमे मण्डल अघ्यक्ष अर्जुन ठाकुर ने विधान सभा क्षेत्र को विस्तार करने की बात कही। वहीँ इस मौके पर विकाश झा, सत्येंद्र सिंह, मनिष, राजिव, राहुल, उदय भास्कर, विद्याभूषण, सजंय और चिरंजीवी इत्यादि लोग उपस्थित थे।