*मानव सेवा में योगदान के लिये अभय और मीना को नगर विधायक ने किया सम्मानित*।
बरेली। कोरोना काल में लगातार अपनी अविस्मरणीय मानव सेवा देने के लिये आज शुक्रवार को राजेन्द्र नगर में भटनागर कोचिंग सभागार में नगर विधायक डा. अरुण कुमार ने अभय भटनागर और मीना को शाल और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर डा. अरुण कुमार ने कहा कि हमारे क्लब के कर्मठ सदस्यों ने संकट की घड़ी में भी जरूरतमंदो की लगातार सहायता करके समाज में एक मिसाल प्रस्तुत की है।
उन्होंने कहा कि क्लब का हर सदस्य सम्मान पाने का हकदार है। क्लब के अध्यक्ष सुरेन्द्र बीनू सिन्हा ने जानकारी देते हुए बताया कि क्लब ने अपने मुख्य उद्देश्य मानव सेवा को पूरा करते हुए नवम्बर और दिसम्बर में 7 अति गरीब कन्याओं की शादी कराई है। अति जरूरतमंद 31 छात्र-छात्राओं का पूरे वर्ष का विद्यालयों में शुल्क जमा कराया। समारोह की अध्यक्षता साहित्य भूषण डॉ. सुरेश बाबू मिश्रा ने की। प्रमुख रूप से वरिष्ठ उपाध्यक्ष वेद प्रकाश सक्सेना, निर्भय सक्सेना, सत्येंद्र सक्सेना, चित्रा जौहरी, शकुन सक्सेना, आर.के.सक्सेना,मयंक अग्रवाल, शांता भटनागर, अमन सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।