अब्दुल लतीफ़ कुरैशी बने रज़ा एक्शन कमेटी के महासचिव ,R A C कमेटी ने बढ़ाई ताकत !
आल इंडिया रज़ा एक्शन कमेटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना अदनान रज़ा खान क़ादरी ने युवा नेता अब्दुल लतीफ़ कुरैशी को आल इंडिया रज़ा एक्शन कमेटी का महा सचिव नियुक्त किया है !
अब्दुल लतीफ़ कुरैशी ने कहा कि वो कमेटी के लिए जी जान से मेहनत करेंगे और संगठन को मजबूत करेंगे और राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना अदनान रज़ा खान के निर्देशों का पालन करते हुए सभी को साथ लेकर आर ए सी को मजबूत करेंगे ! इसअवसर पर आर ए सी के ज़िला अध्यक्ष ज़ाबिर अली ,ताज खान,रजब अली,हलीम खान और अनेक आर ए सी के पदाधिकारी उपस्थित रहे।