अब SBI के ATM कार्ड को फोन की तरह कर सकेंगे On-off

sbiatm-ll-new

पीएनबी स्कैम के बाद से लोगों का देश की बैंकिग पर से भरोसा उठता जा रहा है । वित्त मंत्रालय और आरबीआई ने अपने बैंकों को जनता में विश्वास फिर से जगाने के लिए निर्देश दिया है । इसी निर्देश को मानते हुए और फ्रॉड को रोकने के लिए SBI ने ATM के लिए एक यूनिक सर्विस शुरू की है ।
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया अपने ATM कार्डधारकों को एक खास सुविधा दे रहा है। इसकी मदद से ग्राहक अपने ATM कार्ड को नियंत्रण में रख सकेंगे। SBI क्विक ऐप में खास एटीएम कार्ड की कंट्रोलिंग के लिए खास फीचर्स मौजूद हैं।

sbiatm-ll-new

इस ऐप के बारे में जानकारी देने के लिए SBI ने अपने ट्विटर हैंडल पर ट्वीट भी किया है। SBI क्विक वैसे तो मिस्ड कॉल और SMS बैंकिंग सुविधा है, लेकिन अब इसका ऐप भी मौजूद है, जिससे आप और आसानी से SBI की सुविधा का फायदा उठा सकेंगे।

कैसे काम करेगी ऐप
सबसे पहले इस ऐप को शुरू करने के लिए आपको रजिस्‍ट्रेशन कराना होगा। इसके लिए आपको ऐप के रजिस्‍ट्रेशन फीचर में जाकर जिस नंबर पर ऐप डाउनलोड किया है उसे एंटर करना है। इसके बाद आपका रजिस्‍ट्रेशन हो जाएगा।

ब्लॉक भी कर सकते हैं कार्ड
अगर आपका ए.टी.एम. कार्ड खो गया है और आप इसे ब्‍लॉक कराना चाहते हैं तो आपको ऐप के ‘ए.टी.एम. कम डेबिट कार्ड’ फीचर में जाकर ‘ए.टी.एम. कार्ड ब्‍लॉकिंग’ सिलेक्‍ट करना है। उसके बाद अपने कार्ड के आखिरी 4 डिजिट एंटर करके कंटीन्‍यू पर सिलेक्‍ट करना है। इस सर्विस के लिए आपको कुछ चार्ज भी देना होगा. इसके अलावा SMS के जरिए ऐसा करना चाहते हैं तो आपको BLOCK– space–डेबिट कार्ड के आखिरी 4 डिजिट लिखकर 567676 पर SMS करना है।

ATM को करें स्विच ऑन या ऑफ
इसके जरिए आप अपने ए.टी.एम. कार्ड को किसी भी ए.टी.एम. मशीन, पीओएस मशीन, ई-कॉमर्स, इंटरनैशनल और डॉमेस्टिक इस्‍तेमाल के लिए स्विच ऑन या ऑफ कर सकते हैं। इसके लिए आपको ऐप के ए.टी.एम. कम डेबिट कार्ड फीचर में जाकर अपने कार्ड के आखिरी 4 डिजिट डालकर ए.टी.एम. कार्ड स्विच ऑन/ऑफ पर क्लिक करना है। उसके बाद जिस ऑप्‍शंस चुन सकते हैं और स्विच ऑन या ऑफ कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: