अब हज फॉर्म 22 दिसम्बर तक जमा कर सकते है
बरेली,अब हज फॉर्म 22 दिसम्बर तक जमा कर सकते है,बरेली हज सेवा समिति के संस्थापक पम्मी खां वारसी ने बताया कि आजमीन ए हज अपना हज फॉर्म 22 दिसम्बर 2017 तक यूपी हज कमेटी को जमा कर सकते है बरेली हज सेवा समिति के आजमीन की सहूलियत के लिये हज कमेटी ऑफ इंडिया से तिथि बढ़ाने की मांग की थी के बहुत से हज यात्री हज फॉर्म भरने से रह गये है क्योंकि उनका पासपोर्ट अभी मिल नही पाया है इस समस्या को देखते हुए हज कमेटी के आजमीन ए हज की सहूलियत के लिए हज फॉर्म जमा करने की तिथि बढ़ा दी है पहले 15 नवम्बर से 7 दिसम्बर हज फॉर्म की अंतिम तिथि थी जो अब बढ़कर 22 दिसम्बर हो गई है 2018 के हज यात्री आवेदन कर सकते हैं।
2018 की हज यात्रा के लिए सेंट्रल हज कमेटी ऑफ़ इंडिया ने इस बार हज आवेदन जल्द ही मांग लिये थे जिसके चलते बहुत से आज़मीने हज के पासपोर्ट बन नही पाये थे और जिन्होंने आनन फानन में पासपोर्ट प्रक्रिया पूरी क्योंकि पासपोर्ट बनने ने एक माह से ज़्यादा का टाइम लगता हैं तो इस वजह से बहुत से आज़मीने हज के पासपोर्ट नही आ पाये थे,इसको देखते हुऐ आज हज कमेटी ऑफ़ इंडिया ने तिथि बढ़ाकर आज़मीन को एक मौका और दे दिया हैं।
बरेली हज सेवा समिति के मीडिया प्रभारी साकिब रज़ा खां ने जानकारी देते हुए कहा कि आज़मीने हज फॉर्म बरेली के पुराना रोड़वेज स्थित हज सेवा कार्यालय एबीसी एलेक्ट्रॉनिक पर बरेली हज सेवा समिति के प्रभारी मोहसिन इरशाद और बिहारकला में इस्माईल स्टेशनरी पर हज सेवा प्रभारी नजमुल एसआई खान से फ्री हज फॉर्म प्राप्त कर सकते हैं।हेल्पलाइन नम्बर 8476910786,7055921786 पर सम्पर्क कर सकते हैं।