आतंकी हमले में शहीद हुए सैनिको को ज़िला काँग्रेस ने दी श्रदांजलि !
कश्मीर के आतंकी हमले में शहीद हुए सैनिको को ज़िला काँग्रेस कमेटी बरेली द्वारा दी गई श्रद्धांजलि और घिनौने कृत्य की गई निन्दा तथा तीव्र भर्त्सना।
जम्मू कश्मीर में हुए सबसे बड़े हृदय विदारक, दर्दनाक आतंकी हमले में शहीद हुए सैनिको को आज ज़िला काँग्रेस कमेटी बरेली द्वारा गाँधी उद्यान में राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी की प्रतिमा के समक्ष मोमबत्तियाँ जलाकर दो मिनट का मौन धारण कर शहीदो को श्रद्धांजलि दी गई और पुष्पांजलि देते हुए शहीदो को नमन किया गया।। इस अवसर पर काँग्रेस प्रमुख रूप स्वपनिल शर्मा , डॉक्टर मेहंदी हसन से पंडित रवीन्द्र मिश्रा, प्रभात गिरी गोस्वामी, डॉक्टर ज़कीर खान, सौरभ राठी, सूर्य प्रकाश सक्सेना, मोहम्मद ज़की, सुरेश चन्द्र बाल्मीकि, काज़ी ज़ुबैर अहमद एडवोकेट, डॉक्टर नीतू शर्मा, प्रमोद अग्रवाल, प्रोफेसर अलाउद्दीन खान, डॉक्टर चारू मेहरोत्रा, डॉक्टर मुन्ने अंसारी, एम इश्तेयाक खान, लालमन गुप्ता, शेख उवैस खान, मोबीन एडवोकेट, नीरज कुमार, रविन्द्र सिंह चौहान आदि सहित काफी संख्या में उपस्थित काँग्रेसजनो ने विचार व्यक्त करते हुए आतंकवादी संगठनो की तीव्र निन्दा की और राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी के बताये हुए अहिंसा के रास्ते पर चलने का संकल्प लिया।