आस्ताना ए आलिया मोहम्मदिया में सामूहिक रोज़ा इफ़्तार हुआ
बरेली आस्ताना ए आलिया मोहम्मदिया (दरगाह वली मियाँ) में सामूहिक (आम) रोज़ा इफ़्तार हुआ। वैसे तो रमज़ानुल मुबारक के इस पाक महीने में पूरे माह दरगाह में रोज़ा इफ़्तार होता है, जिसमें रोज़ाना सैकड़ों की तादात में रोज़ेदार इफ़्तार में शामिल होते हैं, लेकिन इस 27 वां रोज़े के आम रोज़ा इफ़्तार की दरगाह में पुरानी परंपरा (रिवाज) है जो, हस्बे मामूल अब भी जारी है। सुबह से ही दरगाह पर हाज़िरी का सिलसिला रहा। पूरे दिन दरगाह के ख़ादिम रोज़ेदारों के लिए इफ़्तार के इंतज़ाम में लगे रहे। शाम होने के बाद नमाज़ अस्र काफी़ तादात में बाहर से (ज़ायरीन) रोज़ेदार के आने का सिलसिला शुरू हो गया। और जैसे जैसे इफ़्तार का वक्त करीब आया रौनक और भी ज़्यादा बढ़ती गई , इस सामूहिक रोज़ा इफ़्तार में सभी आम व खास बच्चे -बड़े एक साथ दस्तरख़्वान पर नज़र आए। दरगाह का पूरा परिसर रोज़ेदारों की भीड़ से भर गया जिसको जहां जगह मिली वो अपने इफ़्तार का समान लेकर वहीं बैठ गया शाम को ठीक 7.14 पर मग़रिब की अज़ान होते ही सभी ने खजूर खाकर इफ़्तार किया। मग़रिब की नमाज़ अदा करने के बाद रोज़ेदारों के लिए खाने का इंतजाम कर सभी को तबर्रूक तकसीम किया गया, ऱोज़ा इफ़्तार में आरिफ़ उल्लाह, इरशाद , ताहिर जमाल , इफ़्तेखार हुसैन, इमरान, शाकिर, तौकीर, मौहम्मद उस्मान, मोहसिन खान, गौहर मिर्ज़ा, नदीम कुरैशी, मुदस्सर सिद्दीकी, रूमान शमसी,वसीम, मोहम्मद फैज़ी, कासिम, जुनैद खान, खावर शम्सी,दिलीप टंडन, आदिल शमसी,समीर अली ख़ान आदि मौजूद रहे।