कुमार अभिषेक की अलबम में नज़र आएंगी आरोही नंदा
कुमार अभिषेक की अलबम में नज़र आएंगी आरोही नंदा
इस परियोजना का निर्माण कुमार अभिषेक ने किया है जो एक युवा उद्यमी भी हैं। इससे पहले उन्होंने विवान शाह, संजय मिश्रा और नसीरुद्दीन शाह अभिनीत “कोट” फिल्म का निर्माण किया था, जो जल्द ही रिलीज हो रही है। इस वीडियो को रवि शर्मा द्वारा निर्देशित किया गया है। कुमार अभिषेक इस रिलीज के बाद अपनी नई परियोजनाओं को आगे बढ़ाएंगे।
—अनिल बेदाग—